यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

-टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चला अभियान (फ्लैग)-26 मई से 6 जून तक मनाया जा रहा रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे द्वारा टाटानगर स्टेशन परिसर में रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया रहा है. इसके तहत रेलवे के पदाधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के जवान यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सफाई-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

-टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चला अभियान (फ्लैग)-26 मई से 6 जून तक मनाया जा रहा रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा संवाददाता, जमशेदपुर रेलवे द्वारा टाटानगर स्टेशन परिसर में रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया रहा है. इसके तहत रेलवे के पदाधिकारी, कर्मचारी व आरपीएफ के जवान यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर सफाई-सफाई के प्रति जागरूक कर रहे हैं. इसके तहत प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में साफ- सफाई रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. यात्रियों को नशाखुरानी, ट्रेनों में टिकट लेकर चलने, प्लेटफॉर्म टिकट लेने सहित अन्य जानकारियां दी जा रही है. डिप्टी कॉमर्शियल एसएस मलय मल्लिक ने बताया कि इस अभियान के तहत रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट दलालों से बचने के लिए भी लोग को जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version