माइंस सेप्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण
30 केबीआर 1, 2ऑस्ट्रेलिया से आये प्रतिनिधियों ने सेल कर्मियों को दिया प्रशिक्षण संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू के हिलटॉप स्थित आरटीसी प्रांगण में डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्स एंड माइंस ऑस्ट्रेलिया (सिमटर्स) से आये प्रतिनिधियों ने माइंस सेप्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट पर सेलकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. आठ दिनों से चले आ रहे इस प्रशिक्षण में आरएमडी सेल के […]
30 केबीआर 1, 2ऑस्ट्रेलिया से आये प्रतिनिधियों ने सेल कर्मियों को दिया प्रशिक्षण संवाददाता, किरीबुरूकिरीबुरू के हिलटॉप स्थित आरटीसी प्रांगण में डिपार्टमेंट ऑफ नेचुरल रिसोर्स एंड माइंस ऑस्ट्रेलिया (सिमटर्स) से आये प्रतिनिधियों ने माइंस सेप्टी एंड रिस्क मैनेजमेंट पर सेलकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. आठ दिनों से चले आ रहे इस प्रशिक्षण में आरएमडी सेल के कुल छ: लौह अयस्क खदानों के बीस प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया. प्रशिक्षण कार्य लौह अयस्क खदान महाप्रबंधक (सुरक्षा) एसडी पहाड़ी की अगुवाई में चला. ऑस्ट्रेलिया से आये प्रतिनिधि टीलमैन रसे एवं देवोन ने सेलकर्मियों को प्रशिक्षण दिया. इसमें सहयोगी की भूमिका गोविन्द गोयनका ने निभायी. प्रशिक्षण लेने वाले बीस पदाधिकारियों में सात का चयन कर उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए ऑस्टे्रलिया भेजा जायेगा. यहां सिमटर कंपनी का मुख्यालय है. प्रशिक्षण के अंतिम दिन किरीबुरू लौह अयस्क खदान महाप्रबंधक के इभा राजू, महाप्रबंधक एस सीतापति, उपमहाप्रबंधक आरएन सतपती,आरके सिन्हा,बीपी बॉल,बीके गिरी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
