युवाओं ने मॉर्निंग वाकर्स को दिया तंबाकू छोड़ने का संदेश (फोटो टैबाकु)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के युवा समूह व्हाट्स अप अड्डा एवं कैं सर केयर इंफॉरमेशन सेंटर जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से तंबाकू उत्पादों के उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया. इसके तहत कदमा सोनारी लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक करने आये लोगों को तंबाकू छोड़ने के […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरशहर के युवा समूह व्हाट्स अप अड्डा एवं कैं सर केयर इंफॉरमेशन सेंटर जमशेदपुर द्वारा संयुक्त रूप से तंबाकू उत्पादों के उपयोग के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया. इसके तहत कदमा सोनारी लिंक रोड में मॉर्निंग वॉक करने आये लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया. जागरूकता अभियान के दौरान तंबाकू निषेध पर आधारित स्लोगन वाली तख्तियां और नारों के माध्यम से लोगों का मुद्दे के प्रति ध्यान आकर्षित किया. इस मौके पर युवाओं ने राहगीरों के बीच इनफॉरमेशन पर्चियां बांटी.