ओडि़शा के मौलाना शाह इमाम, मुफ्ती मंजर मोहसीन और नामी शायर नदीम अख्तर, डॉ जरकानी होंगे शमिललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शब-ए-बारात के अवसर पर दो जून को मदरसा फैजुल उलूम का 64वां सालाना जलसा आयोजित होगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 12 फाजिल, 3 हाफिज, नौ कारियों और 12 मौलवियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा. मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मौलाना मुख्तार ने बताया कि इस जलसे में ओडि़शा के मौलाना शाह इमाम, मुफ्ती मंजर मोहसीन और नामी शायर नदीम अख्तर शिरकत करेंगे. इसके अलावा मदरसा फैजुल उलूम के उलेमा ए कराम भी शामिल रहेंगे. जलसे को संबोधित करने के लिए अल्लामा अरशदुल कादरी र. के उत्तराधिकारी सह मदरसा के अध्यक्ष डॉ गुलाम जरकानी अमेरिका से रविवार को जमशेदपुर पहुंचेंगे. वे मदरसा प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे. शब ए बारात के मौके पर खत्म बुखारी दो जून के बाद नमाज ए मगरिब रखा गया है. खत्म बुखारी के कार्यक्रम में पीर ए तरीकत मौलना नसीरुद्दीन मिसबाही शिरकत करेंगे और इसका समापन भी करेंगे.खास है मदरसा फैजुल उलूम1952 में अल्लामा अरशदुल कादरी र. द्वारा धातकीडीह में मदरसा फैजुल उलूम की स्थापना की थी. यह मदरसा पूवार्ेत्तर भारत का सबसे बड़ा मदरसा है. झारखंड सरकार ने इस मदरसा में एमए की पढ़ाई को भी स्वीकृति प्रदान कर रखी है. मदरसा फैजुल उलूम एक आवासीय मदरसा है,जहां मुफ्त में शिक्षा, आवास, पुस्तकें और तीन समय का भोजन छात्रों को प्रदान किया जाता है.
Advertisement
मदरसा फैजुल उलूम का 64वां जलसा दो को (30 मौलाना मुख्तार )
ओडि़शा के मौलाना शाह इमाम, मुफ्ती मंजर मोहसीन और नामी शायर नदीम अख्तर, डॉ जरकानी होंगे शमिललाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शब-ए-बारात के अवसर पर दो जून को मदरसा फैजुल उलूम का 64वां सालाना जलसा आयोजित होगा. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही 12 फाजिल, 3 हाफिज, नौ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement