कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए शिविर आज से (फोटो हैरी)

फ्लैग ::: ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में सात जून तक चलेगा शिविर संवाददाता, जमशेदपुर नो टोबैको डे के अवसर पर बिष्टुपुर तिवारी बेचर बिल्डिंग स्थित ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में रविवार को मुंह के कैंसर व रूट कैनाल ट्रीटमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

फ्लैग ::: ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में सात जून तक चलेगा शिविर संवाददाता, जमशेदपुर नो टोबैको डे के अवसर पर बिष्टुपुर तिवारी बेचर बिल्डिंग स्थित ओमकारानंदा डेंटल केयर एवं रिसर्च सेंटर में रविवार को मुंह के कैंसर व रूट कैनाल ट्रीटमेंट के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया जायेगा. शनिवार को सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में सेंटर के प्रमुख निदेशक डॉ सौरव बनर्जी ने इसके बारे में बताया कि यह शिविर 31 मई से सात जून तक चलेगा. एनजीओ ओमकारानंदा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शिविर में लोगों के दांतों की जांच भी की जायेगी. इसमें अगर कोई कैंसर का मरीज मिलता है तो उसको इसकी जानकारी देकर सही जगह पर इलाज कराने के लिए कहा जायेगा. प्रेस वार्ता में डॉ पल्लवी राय, डॉ ज्योति शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे. शिविर में नामांकन व अन्य जानकारी के लिए 8986637327 व 0657-2443999 पर फोन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version