सुरदा में टेलीफोन अदालत 3 जून को
जमशेदपुर. बीएसएनएल तीन जून को सुरदा एक्सचेंज में टेलीफोन अदालत लगायेगा. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि सुबह 10.30 से अपराह्न डेढ़ बजे तक टेलीफोन अदालत लगेगी जिसमें बकाया जमा करने वालों को 10-50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जायेगा. इसी दिन अपराह्न 2-3 बजे तक एक्सचेंज परिसर में ही खुला अधिवेशन होगा. इसमें बीएसएनएल […]
जमशेदपुर. बीएसएनएल तीन जून को सुरदा एक्सचेंज में टेलीफोन अदालत लगायेगा. वरीय महाप्रबंधक बीएन सिंह ने बताया कि सुबह 10.30 से अपराह्न डेढ़ बजे तक टेलीफोन अदालत लगेगी जिसमें बकाया जमा करने वालों को 10-50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जायेगा. इसी दिन अपराह्न 2-3 बजे तक एक्सचेंज परिसर में ही खुला अधिवेशन होगा. इसमें बीएसएनएल की सेवाओं व उत्पाद के बारे में जानकारी दी जायेगी.