न्यूज डेयरी : अशोक झा

1. राज्य में दो स्थानों पर खुलेगा भारी वाहन प्रशिक्षण केंद्र, उद्योग निदेशालय ने केंद्र खोलने के लिए 10 एकड़ जमीन का मांगा प्रस्ताव. 2. रेलवे जमीन से सटे हुए रैयती भूमि पर निजी भवन निर्माण के अनुमति रेलवे से एनओसी मिलने के बाद मिलेगा 3. शहर का पार्किंग : घेराबंदी के बिना ठेकेदार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

1. राज्य में दो स्थानों पर खुलेगा भारी वाहन प्रशिक्षण केंद्र, उद्योग निदेशालय ने केंद्र खोलने के लिए 10 एकड़ जमीन का मांगा प्रस्ताव. 2. रेलवे जमीन से सटे हुए रैयती भूमि पर निजी भवन निर्माण के अनुमति रेलवे से एनओसी मिलने के बाद मिलेगा 3. शहर का पार्किंग : घेराबंदी के बिना ठेकेदार ने बना डाला पार्किंग स्टैंड 4. जेएनएसी क्षेत्र में 23 स्थानों पर रोड, 2 नाली बनाने की मंजूरी, विभाग ने निकला टेंडर 5. जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में रोड, नाली, सामुदायिक भवन का होगा निर्माण. 6. स्टेशन क्षेत्र में तीन स्थानों पर 2 लाख की लागत से बनेगा यूरिनल, रेलवे ने दिया एनओसी 7. अन्य खबरे निकाय,एसडीओ, बिजली, पेयजल विभाग की .

Next Article

Exit mobile version