नीम मसूढ़ों की समस्या का रामबाण इलाज : आइडीए
– नीम से दैनिक ओरल केयर दांत के लिए फायदेमंद वरीय संवाददाता, जमशेदपुर देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या मसूढ़ों की समस्या से ग्रसित है. दातों पर निरंतर प्लाक का जमना मसूढ़ों की समस्या का प्रमुख कारण है. इसका समय पर उपचार नहीं होने से पायरिया हो सकता है. प्लाक और कीटाणु मसूढ़ों, दांतों के साथ […]
– नीम से दैनिक ओरल केयर दांत के लिए फायदेमंद वरीय संवाददाता, जमशेदपुर देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या मसूढ़ों की समस्या से ग्रसित है. दातों पर निरंतर प्लाक का जमना मसूढ़ों की समस्या का प्रमुख कारण है. इसका समय पर उपचार नहीं होने से पायरिया हो सकता है. प्लाक और कीटाणु मसूढ़ों, दांतों के साथ दांतों को आधार देने वाली हड्डी को भी संक्रमित करते हैं. इसका सबसे रामबाण इलाज नीम है. दैनिक ओरल केयर में नीम का प्रयोग से इससे निजात पाया जा सकता है. इसकी जानकारी इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) ने प्रेस रिलीज जारी कर दी. नीम अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए मशहूर है. कई भारतीय दैनिक ओरल केयर के लिए परंपरागत रूप से नीम का प्रयोग करते हैं. इस सदाबहार पेड़ के सभी हिस्से, जैसे बीज, फूल, पत्तियां और छाल में चिकित्सीय गुण हैं. ये आज भी घरेलू चिकित्सा के तौर पर प्रयोग किए जाते हैं. नीम त्वचा और मसूढ़ों की समस्याओं के लिए विशेष तौर पर प्रयोग में लाया जाता है, क्योंकि यह एंटी फंगल, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होने के साथ कई गुणों से युक्त है.