चाईबासा व घाटशिला के लिए एनएच की खबर

बरसात तक दुरुस्त होगा एनएच सभी एजेंसियों ने मोरचा संभाला, सारे गड्ढों को 10 तक भरने का निर्देशजमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) संख्या 33 व एनएच 6 को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. करीब 72 किलोमीटर लंबी सड़क पर 72 करोड़ रुपये खर्च होगा. पथ निर्माण विभाग की देखरेख में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

बरसात तक दुरुस्त होगा एनएच सभी एजेंसियों ने मोरचा संभाला, सारे गड्ढों को 10 तक भरने का निर्देशजमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच) संख्या 33 व एनएच 6 को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. करीब 72 किलोमीटर लंबी सड़क पर 72 करोड़ रुपये खर्च होगा. पथ निर्माण विभाग की देखरेख में कार्य हो रहा है. एनएच मरम्मत का आधा काम केके बिल्डर्स को और बाकी काम त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. दोनों कंपनियों ने काम भी आरंभ कर दिया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार राणा द्वारा काम की मॉनीटरिंग की जा रही है. उन्होंने शुक्रवार को संवेदक से अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने 10 जून तक सभी गड्ढों को भरने का निर्देश दिया है, ताकि बरसात में आवागमन बाधित नहीं हो.कई स्थानों पर बेस खराब खबर है कि कई स्थानों पर एनएच का बेस खराब हो चुका है. वहां किसी तरह की रिपेयरिंग से काम नहीं चलेगा. इसके लिए सड़क का अस्थायी नया बेस तैयार करना होगा. …………………….कोट………………एनएच की मरम्मत का कार्य क्वालिटी के साथ कराया जायेगा. बरसात तक एनएच को चलने लायक बना दिया जायेगा. अरुण कुमार राणा, कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण विभाग ……………………………………………….तेजी से मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. पहले एनएच के गड्ढे को भरा जायेगा, ताकि वाहनों के आवागमन में दिक्कत नहीं हो. हम बरसात तक स्थिति को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. विकास सिंह, प्रोपराइटर, केके बिल्डर्स (एनएच के एक संवेदक)

Next Article

Exit mobile version