जुबली पार्क में कैंसर जारूगकता अभियान आज

संवाददाता, जमशेदपुर कैंसर केयर इनफॉरमेशन सेंटर जमशेदपुर के रिलेशनशिप मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर होता है, लेकिन यह लाइलाज नहीं है, इससे बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है. तंबाकू का इस्तेमाल न करने से काफी हद तक कैंसर से बच सकते हैं. उन्होंने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आशार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:05 PM

संवाददाता, जमशेदपुर कैंसर केयर इनफॉरमेशन सेंटर जमशेदपुर के रिलेशनशिप मैनेजर अमरनाथ ने बताया कि तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर होता है, लेकिन यह लाइलाज नहीं है, इससे बचाव ही सर्वोत्तम इलाज है. तंबाकू का इस्तेमाल न करने से काफी हद तक कैंसर से बच सकते हैं. उन्होंने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि आशार आलो मां शारदा कैंसर हेल्पलाइन द्वारा एग्रिको पोस्ट ऑफिस के समीप कैंसर केयर इनफॉरमेशन सेंटर की शुरुआत तीन मई को की गयी थी. इसमें लोगों की काउंसिलिंग की जाती है और उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक किया जाता है. व्हाटसएप अड्डा करेगा ऑनलाइन सर्वे अमरनाथ व्हाटसएप अड्डा समूह के सक्रिय सदस्य हैं. इस अभियान के तहत जुड़े युवाओं के ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया पर तंबाकू निषेध के संदेश प्रसारित किया जा रहे हैं. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर ऑनलाइन सर्वे का लिंक जारी किया जायेगा. इस पर विजिट कर शहरवासी सर्वे का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं अभियान से जुड़े हरीश राव, सन्नी, तरुण कुमार, संतोष शर्मा, विशाल सेठ, राज, मनोज नाग, रोहित राय, अनमोल गुलाटी, अमरनाथ व अन्य सदस्य रविवार को जुबली पार्क में जागरूकता अभियान चलायेंगे. सुबह साढ़े पांच बजे पार्क में टहलने आने वाले लोगों को तंबाकू निषेध का संदेश दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version