सीटू ने स्थापना दिवस पर दिया मजदूर एकता का नारा

फोटो31 केबीआर 3 – ध्वजारोहण के बाद सीटू सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूटे्रड यूनियन सीटू का स्थापना दिवस मेघाहातुबुरू स्थित सीटू कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साधु शरण प्रसाद सिंह एवं एनपी सिंह द्वारा संगठन के दो अलग-अलग ध्वजारोहण कर किया गया. तत्पश्चात दुनिया के मजदूर एक हों का नारा देते हुए मोटरसाइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:05 PM

फोटो31 केबीआर 3 – ध्वजारोहण के बाद सीटू सदस्य.संवाददाता, किरीबुरूटे्रड यूनियन सीटू का स्थापना दिवस मेघाहातुबुरू स्थित सीटू कार्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत साधु शरण प्रसाद सिंह एवं एनपी सिंह द्वारा संगठन के दो अलग-अलग ध्वजारोहण कर किया गया. तत्पश्चात दुनिया के मजदूर एक हों का नारा देते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. श्री सिंह ने वर्तमान समय में टे्रड यूनियन का महत्व, मजदूरों की स्थिति, देश में बढ़ती महंगाई आदि पर प्रकाश डाला. उन्होंने केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण व श्रम कानून में बदलाव को जन विरोधी बताते हुए पुरजोर विरोध की बात कही. इस दौरान एमएसएस कुजूर, भरत मंडल, अक्षय कुमार, अशोक मंडल, अमरनाथ यादव, तेजनाथ राम, मोहन भगत, महेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version