झारखंड में प्री मॉनसून घुसा, हुई झमाझम बारिश
फोटो31 सीकेपी 50 – बारिश.प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव प्रखंड में शाम चार बजे तक भीषण गरमी थी. गरमी के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे. पूरा क्षेत्र तप रहा था. उसी दौरान 4.30 बजे झारखंड में प्री मॉनसून के प्रवेश करते ही जोरदार गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. यह बारिश करीब एक […]
फोटो31 सीकेपी 50 – बारिश.प्रतिनिधि, बंदगांवबंदगांव प्रखंड में शाम चार बजे तक भीषण गरमी थी. गरमी के कारण लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए थे. पूरा क्षेत्र तप रहा था. उसी दौरान 4.30 बजे झारखंड में प्री मॉनसून के प्रवेश करते ही जोरदार गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी. यह बारिश करीब एक घंटे तक हुई. वर्षा शुरू होने से पहले जोरदार आंधी चली. आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और पूरा मौसम खुशनुमा हो गया. लोगों को इसी पल का इंतजार था.