आइसीडब्ल्यू के नये पदाधिकारियों के नाम घोषित (फोटो : 31 रमेश कुमार शर्मा)
जमशेदपुर. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जमशेदपुर चैप्टर की कमेटी का चुनाव शनिवार को संपन्न होने के बाद रविवार को नयी कमेटी व पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गयी. चैप्टर के नये चेयरमैन के रूप में सीएमए रमेश कुमार शर्मा के नाम पर शनिवार को […]
जमशेदपुर. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, जमशेदपुर चैप्टर की कमेटी का चुनाव शनिवार को संपन्न होने के बाद रविवार को नयी कमेटी व पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी गयी. चैप्टर के नये चेयरमैन के रूप में सीएमए रमेश कुमार शर्मा के नाम पर शनिवार को ही सहमति बन चुकी थी. वहीं सीएमए शशि किरण देवी को सचिव, राजीव शर्मा को कोषाध्यक्ष, कृष्णा नंद चौबे को निदेशक व जयेश टंक को निदेशक, रीलेशनशिप एंड पर्सनल डेवलपमेंट चुना गया है. घोषणा से पूर्व चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा ने पूर्व चेयरमैन सीएमए रमेश चंद्र नंदराजोग से औरचारिक मुलाकात की.