भाजपा बिरसानगर मंडल मनायेगा पर्यावरण दिवस
जमशेदपुर. भाजपा बिरसानगर मंडल पांच जून को पर्यावरण दिवस मनायेगा. इसके अलावा 21 जून को योगासन दिवस भी आयोजित करेगा. मंडलाध्यक्ष बोल्टू सरकार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में केएल नंदी, धनंजय साहू, राम जीवन घोष, तापस दास, तेजेंदर सिंह, गौतम दास, मलय […]
जमशेदपुर. भाजपा बिरसानगर मंडल पांच जून को पर्यावरण दिवस मनायेगा. इसके अलावा 21 जून को योगासन दिवस भी आयोजित करेगा. मंडलाध्यक्ष बोल्टू सरकार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोजन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में केएल नंदी, धनंजय साहू, राम जीवन घोष, तापस दास, तेजेंदर सिंह, गौतम दास, मलय दास, पीसी डे, विक्रम चंद्राकर, डी झा, खोखन मंडल, शीतल दास, बाबुल गोप, संतोष सांडिल, जॉन मैथ्यूज, सुशांतो पांडा, कन्हाई दास, केके नायक, राम कुमार पांडेय, श्यामल राहा, चांदू दास, मृणाल बनर्जी के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.