बिष्टुपुर : टाटा स्टील से 1.59 लाख का माल चोरी करते एक धराया
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील कंपनी के अंदर गड्ढा लाइन के पास चोरी का माल (कीमत करीब 1.59 लाख रुपये) टपाते शेख कलाम नामक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा. उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सुरक्षाकर्मी विक्रांत कुमार सिन्हा के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील कंपनी के अंदर गड्ढा लाइन के पास चोरी का माल (कीमत करीब 1.59 लाख रुपये) टपाते शेख कलाम नामक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ा. उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सुरक्षाकर्मी विक्रांत कुमार सिन्हा के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है. घटना 30 मई रात तीन बजे के आसपास की है. सुरक्षा कर्मियों ने नाइट पेट्रोलिंग के दौरान शेख कलाम को एक बोरे के साथ पकड़ा, जिसमें 200 किलो वेरोडियन था. शेख कलाम जवाहरनगर रोड नंबर सात का रहने वाला है. पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.