सोनारी में गूंजा बाबानाम केवलम् कीर्तन (फोटो आनंदमार्ग के नाम से सेव है)
आनंदमार्ग ने किया कीर्तन का आयोजन500 लोगों को कराया गया भोजनजमशेदपुर. सोनारी नवलखा अपार्टमेंट परिसर में आनंदमार्ग की ओर से रविवार प्रात: 7:00 बजे से छह घंटे के ‘बाबा नाम केवलम्’ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य रमेंद्रानंद ने कीर्तन के बारे में बताया कि जोर-जोर से किसी का गुणगान ही […]
आनंदमार्ग ने किया कीर्तन का आयोजन500 लोगों को कराया गया भोजनजमशेदपुर. सोनारी नवलखा अपार्टमेंट परिसर में आनंदमार्ग की ओर से रविवार प्रात: 7:00 बजे से छह घंटे के ‘बाबा नाम केवलम्’ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आचार्य रमेंद्रानंद ने कीर्तन के बारे में बताया कि जोर-जोर से किसी का गुणगान ही कीर्तन है, किन्तु केवल हरि का ही कीर्तन, और किसी का नहीं. अपनी प्रशंसा नहीं, किसी दूसरे मनुष्य की प्रशंसा नहीं, बल्कि जो हरि है, परम पुरुष है, सिर्फ उसी की प्रशंसा करना कीर्तन है. इससे आत्मा पवित्र हो जाती है. उन्होंने कहा कि सामूहिक कीर्तन में सिर्फ उनकी शारीरिक शक्ति ही एकत्र नहीं होती, वरन् उनकी मिलित मानसिक शक्ति भी एक भाव धारा मेें प्रवाहित होने लगती है, जिससे इस प्रापंचिक जगत के दुख-क्लेश दूर होते हैं. उन्होंने बताया कि ‘बाबा नाम केवलम्’ अर्थात् सबसे प्रिय इष्ट का नाम. इस कीर्तन को कोई भी कर सकता है, जिससे व्यक्तिगत बाधाएं एवं सामूहिक विपत्तियों दोनों से ही छुटकारा मिल सकता है. इस कार्यक्र म में मुख्य रूप से अरुण सिंह, अरुण जी, सुधीर सिंह, पीएन राय, पारसनाथ, अरविंदलाल, संतोष सिंह, रामबलि सिंह, गौतम जी, सीतारामजी, सत्येंद्र सिंह, नीलकंठ, शिव कुमार सिंह, सुनील आनंद तथा अन्य लोगोें ने भी भाग लिया.