तंबाकू दिवस के अवसर पर निकाली रैली :::: फोटो तरूण के नाम से
जमशेदपुर. रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर निर्मल नगर बस्ती के बच्चों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में शामिल 40 बच्चों ने पूरे बस्ती में घूम-घूम कर बस्ती के लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया. इस संबंध में रोहित कर्मकार ने बताया कि इस बस्ती के काफी लोगों में नशे […]
जमशेदपुर. रविवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर निर्मल नगर बस्ती के बच्चों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में शामिल 40 बच्चों ने पूरे बस्ती में घूम-घूम कर बस्ती के लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया. इस संबंध में रोहित कर्मकार ने बताया कि इस बस्ती के काफी लोगों में नशे की लत लगी है. रैली में शामिल बच्चों ने कागज पर तंबाकू निषेध दिवस के संदेश को लिखकर कई जगहों पर चिपकायें. इस अभियान में अभियान में पूनम, प्रमिला, आकाश, बादल, अंजलि, अर्जुन, करण, विनीता, रवि, विजय, सीमा, अनीता, बालिका, पुजा, तरुण कुमार बसंती, राहुल, पोली, संजू, हैप्पी, दिनेश, नेहा, आशा व मंगल आदि शामिल थे.