हम न सहीं आनेवाली पीढ़ी तो नशा मुक्त हो सकती है : डॉ अमित(मनमोहन)

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यह जानते हुए भी कि गुटखा जानलेवा है, लोग समझ नहीं पाते. सिगरेट, बिड़ी, पान मसाला आदि के सेवन से कैंसर के अलावा दिल की बीमारी होती है. गर्भवती महिला सिगरेट का सेवन करती है, तो कुप्रभाव बच्चों के ऊपर पड़ता है. हम भले ही नशा कर रहे हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर यह जानते हुए भी कि गुटखा जानलेवा है, लोग समझ नहीं पाते. सिगरेट, बिड़ी, पान मसाला आदि के सेवन से कैंसर के अलावा दिल की बीमारी होती है. गर्भवती महिला सिगरेट का सेवन करती है, तो कुप्रभाव बच्चों के ऊपर पड़ता है. हम भले ही नशा कर रहे हैं, लेकिन आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ जीवन देने के लिए इस लत को छोड़ना चाहिये. उक्त बातें विश्व तंबाकू निवारण दिवस पर नयी उड़ान एवं एमटीएमएच के सहयोग से साकची स्थित एक होटल में आयोजित सेमिनार में एमटीएमएच के डॉ अमित कुमार ने कहीं. उन्होंने पावर प्वाइंट के जरिये धूम्रपान के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. डॉ अमित ने बच्चों को नशा से दूर रहने का आह्वान किया. नयी उड़ान के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रत्येक स्कूलों में कराया जायेगा. आयोजन में संतोष कुमार, शीतल कुमार, प्रवीण कुमार, राज, मुन्ना, मनोज, अनामिका शर्मा, पिहू सिंह व सुमन पांडेय आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version