मर्जर और लोन फैसिलिटी को लेकर 24 जून को बैंकों में हड़ताल

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआइबीइए) ने 24 जून को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एसएसबीइए) की विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है. शनिवार को इसकी घोषणा की गयी. एसएसबीइए के अंतर्गत इस हड़ताल में एसबीआइ के विभिन्न सहयोगी बैंक जैसे स्टेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:05 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एआइबीइए) ने 24 जून को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. यह हड़ताल स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लायज एसोसिएशन (एसएसबीइए) की विभिन्न मांगों को लेकर की जा रही है. शनिवार को इसकी घोषणा की गयी. एसएसबीइए के अंतर्गत इस हड़ताल में एसबीआइ के विभिन्न सहयोगी बैंक जैसे स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के साथ ही एआइबीइए से जुड़े अन्य बैंक शामिल होंगे. इस देशव्यापी हड़ताल के अलावा एसएसबीइए के अंतर्गत विभिन्न शहरों में चार जून को भी अपनी मांगों को लेकर भी बैंक हड़ताल पर रहेंगे. बैंक यूनियन के उप महासचिव हीरा अरकने ने बताया कि स्टेट बैंक के अधीनवाले बैंकों के मर्जर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को हाउसिंग और व्हीकल लोन दिये जाने और कर्मचारियों की अनदेखी किये जाने के साथ- साथ यूनियन से बिना पूछे सुपर स्पेशल एसिस्टेंट पदाधिकारी बनाये जाने को लेकर हड़ताल का आ ान किया गया है. चार जून को एसबीआइ के अधीनवाले बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर और जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर हड़ताल पर रहेंगे, जबकि 24 को ऑल इंडिया बैंक बंद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version