शास्त्रीनगर फारुखी मसजिद में समर कैंप का आयोजन (31 मुसलिम, 31 मुसलिम 1)
जमशेदपुर. शास्त्री नगर फारुखी मसजिद के तत्वावधान में इसलामी समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. शास्त्रीनगर रोड नंबर स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 6-9 बजे तक आयोजित कैंप में बच्चों को बेहतर तालिम के बारे में जानकारी दी गयी. मसजिद कमेटी के अध्यक्ष हाफिज इसरार अहमद ने […]
जमशेदपुर. शास्त्री नगर फारुखी मसजिद के तत्वावधान में इसलामी समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें सौ से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया. शास्त्रीनगर रोड नंबर स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 6-9 बजे तक आयोजित कैंप में बच्चों को बेहतर तालिम के बारे में जानकारी दी गयी. मसजिद कमेटी के अध्यक्ष हाफिज इसरार अहमद ने बताया कि समर कैंप के दौरान बच्चांे को जीने के तौर- तरीकों के अलावा हर मजहब के बारे में जानकारी दी जायेगी. बच्चों को मोहम्मद मुश्ताक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.