जुगसलाई अंडर ब्रिज का काम चालू कराने के लिए डीसी से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बारिश से पूर्व नया जुगसलाई अंडर ब्रिज का काम फिर से चालू कराने के लिए सोमवार को नागरिक संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी अमिताभ कौशल से मिलेगा. उनसे जुगसलाई पुराना अंडर ब्रिज में पानी भरने से निबटने, नया अंडरब्रिज का काम फिर से शुरू करने, नया ओवर ब्रिज बनाने समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 11:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बारिश से पूर्व नया जुगसलाई अंडर ब्रिज का काम फिर से चालू कराने के लिए सोमवार को नागरिक संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी अमिताभ कौशल से मिलेगा. उनसे जुगसलाई पुराना अंडर ब्रिज में पानी भरने से निबटने, नया अंडरब्रिज का काम फिर से शुरू करने, नया ओवर ब्रिज बनाने समेत अन्य मांगों पर विचार करने का अनुरोध किया जायेगा. यह जानकारी नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने दी.पति से झगड़ा कर पत्नी घर से निकली, रेल पुलिस ने पकड़ाजमशेदपुर : रविवार की सुबह टेल्को स्थित पति से झगड़ा कर एक नव विवाहिता बड़बिल स्थित अपने मायके जाने की बात कह कर घर से निकली. विवाहिता का छोटा बच्चा भी है. रेल पुलिस ने शाम में प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता को पकड़ा. उसे रेल थाना में ले जाकर पूछताछ की गयी. तब नव विवाहिता ने सारी बात बतायी. वहीं पति भी स्टेशन पहुंच गया. रेल पुलिस ने पति को डांट पिलायी. फिर उचित काउंसलिंग कर दोनों को टेल्को भिजवाया.

Next Article

Exit mobile version