साकची बाजार में लगी आग, बड़ा हादसा टला (31 साकची फायर के नाम से पांच फोटो है)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची बाजार में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हरविंदर सिंह मंटू की दुकान के पास लगे बिजली के खंभे में सुबह करीब पौने बारह बजे अचानक चिंगारियां निकलनी शुरू हो गयीं. थोड़ी ही देर में जोरदार आवाजें होनी लगीं और देखते ही देखते काला धुआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 12:07 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर साकची बाजार में रविवार सुबह बड़ा हादसा टल गया. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव हरविंदर सिंह मंटू की दुकान के पास लगे बिजली के खंभे में सुबह करीब पौने बारह बजे अचानक चिंगारियां निकलनी शुरू हो गयीं. थोड़ी ही देर में जोरदार आवाजें होनी लगीं और देखते ही देखते काला धुआं निकलना शुरू हो गया. आग लगने की जानकारी होते ही घटनास्थल के आसपास की दुकानों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. आनन-फानन में कुछ दुकानदारों ने तो अपना सामान भी निकालने की योजना बना ली. घटना की जानकारी जुस्को कार्यालय और साकची पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मेन लाइन से विद्युत आपूर्ति रोकी गयी.स्थानीय लोगों ने बताया कि थोड़ी सी आग और बढ़ जाती तो बाजार की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले सकती थी. हरविंदर सिंह मंटू ने बताया कि बिजली के खंभे को दुकान के पास से हटाने का आग्रह कई बार जुस्को से किया गया. खंभा काफी पुराना हो गया है, उसके तार भी पुराने हैं और उस पर लोड काफी अधिक बढ़ गया है. जमशेदपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने कहा कि इस मामले की जानकारी जुस्को और एसएसपी को दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version