महिला संगठन द्वारा मेला का होगा आयोजन
संवाददाता. जमशेदपुर सावन के महीने में हर समाज में अलग-अलग त्योहारों की विशेषता होती है. राखी, गणगौर सिंघारा, जैसे त्योहारों के उपलक्ष्य पर शहर के कई महिला संगठनों द्वारा मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर महिला संगठनों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. इन मेलों की यह विशेषता होगी कि मेले में महिला […]
संवाददाता. जमशेदपुर सावन के महीने में हर समाज में अलग-अलग त्योहारों की विशेषता होती है. राखी, गणगौर सिंघारा, जैसे त्योहारों के उपलक्ष्य पर शहर के कई महिला संगठनों द्वारा मेले का आयोजन किया जायेगा. जिसको लेकर महिला संगठनों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. इन मेलों की यह विशेषता होगी कि मेले में महिला उद्यमियों को स्टॉल दिया जायेगा. जायसवाल महिला मंच जायसवाल महिला मंच द्वारा संस्कृति मेले का आयोजन तीन से छह जुलाई तक तुलसी भवन में किया जायेगा. मेले में राखी के अलावा सावन के अन्य त्योहारों से जुड़ी चीजें उपलब्ध होंगी. मेले में 60 स्टॉल लगेंगे. अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने बताया कि मेले का आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. मारवाड़ी महिला मंच मारवाड़ी महिला मंच द्वारा साकची अग्रसेन भवन में राखी मेले का आयोजन 25 जुलाई से 28 जुलाई तक किया जायेगा. मंच की अध्यक्ष सुशीला खीरवाल ने बताया कि हर साल इस मेले में करीब 70 स्टॉल महिला उद्यमियों द्वारा लगाया जाता है. झारखंड के अलावा देश के अन्य राज्य से महिलाएं स्टॉल लगाती है.