न्यूज डायरी : अशोक झा
1. मानगो स्वर्णरेखा नदी में पानी घटा, बीच नदी में खुला हडि़यां दुकान, बच्चे पी रहे हडि़या. 2. टेंडर के पहले मानगो कुंवर बस्ती मछुआ टोला में सामुदायिक भवन का काम शुरू , स्थानीय लोगों ने लगाया योजना में गड़बड़ी की शिकायत. 3. दफ्तर ही नहीं संभल रहा शहर क्या संभालेंगे, जेएनएसी कार्यालय की व्यवस्था […]
1. मानगो स्वर्णरेखा नदी में पानी घटा, बीच नदी में खुला हडि़यां दुकान, बच्चे पी रहे हडि़या. 2. टेंडर के पहले मानगो कुंवर बस्ती मछुआ टोला में सामुदायिक भवन का काम शुरू , स्थानीय लोगों ने लगाया योजना में गड़बड़ी की शिकायत. 3. दफ्तर ही नहीं संभल रहा शहर क्या संभालेंगे, जेएनएसी कार्यालय की व्यवस्था पर रिपोर्ट. 4. 2020 तक सभी थाने जुड़ेंगे राज्य पुलिस मुख्यालय से,ऑन लाइन दर्ज होगा साइबर अपराध के मामले, साईबर अपराध को रोकने का राज्य पुलिस ने बनाया 2020 का रोडमैप. 5. डीसी के आदेश पर सड़क किनारे वाहनों की जांच रात में चली. 6. शबे बारात को लेकर एसडीओ के आदेश से दंडाधिकारी तैनात. 7. एसडीओ से सार्वजनिक नली को अतिक्रमण से बचाने की मांग 8. अन्य खबरें निकाय, एसडीओ कार्यालय की. –