कदमा : ताला तोड़कर तीन लाख के जेवर उड़ाये
– आंध्र प्रदेश स्थित अपने ससुराल गये हैं घर मालिक – भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज – पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख पुलिस को दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के ग्रीन इंक्लेव निवासी ए लक्ष्मण राव के घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण […]
– आंध्र प्रदेश स्थित अपने ससुराल गये हैं घर मालिक – भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज – पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख पुलिस को दी जानकारी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकदमा के ग्रीन इंक्लेव निवासी ए लक्ष्मण राव के घर का ताला तोड़कर करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ली गयी. ए लक्ष्मण राव 21 मई को अपने परिवार के साथ ससुराल (आंध्र प्रदेश) गये हैं. इस संबंध में ए लक्ष्मण राव के भाई सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट निवासी ए रामा राव के बयान पर कदमा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 21 से 31 मई के बीच की है. 31 मई को कदमा पुलिस ने ए रामा राव को चोरी की सूचना दी. ए रामा राव कदमा स्थित अपने भाई के घर पहुंचे. उन्होंने दूरभाष से अपने भाई को उनके घर में हुई चोरी की जानकारी दी. दर्ज मामले के मुताबिक 31 मई की सुबह पड़ोसियों ने ए लक्ष्मण राव के घर का ताला टूटा देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. छानबीन में पाया कि चोर घर का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और कमरे के पूरा सामान खंगाला. कमरे में रखी अलमारी खोलकर जेवर ले गये. चोरी गये सामान में सोने की चेन- दो पीस, सोने की नेकलेस, सोने की अंगूठी- दो पीस, सोने के कंगन-चार पीस, बच्चों के गहने तथा चांदी का सिक्का शामिल है.कोटबंद घर का ताला तोड़कर चोरी की गयी है. घर मालिक अपने ससुराल गये हैं. फिलहाल पुलिस ने भाई के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है. – राजेश प्रकाश सिन्हा, थाना प्रभारी, कदमा