सोनुवा अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी का निधन, शोक
सोनुवा. सोनुवा अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी राजेश गोप का निधन शनिवार को हो गया़ स्व गोप करीब 46 वर्ष के थे़ राजस्व कर्मचारी स्व गोप मझगांव के रहने वाले थे़ सह कर्मियों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे़ गोप के निधन पर सोनुवा अंचल कार्यालय में एक शोकसभा […]
सोनुवा. सोनुवा अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी राजेश गोप का निधन शनिवार को हो गया़ स्व गोप करीब 46 वर्ष के थे़ राजस्व कर्मचारी स्व गोप मझगांव के रहने वाले थे़ सह कर्मियों ने बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे़ गोप के निधन पर सोनुवा अंचल कार्यालय में एक शोकसभा का आयोजन किया गया़ इस मौके पर अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.