हेडिंग:::: ‘हमार धड़कन’ में सिटी की जिया लीड रोल में

टारजन फेम हेमंत बिरजे निभा रहे विलेन का किरदारफोटो है फिल्म 1, फिल्म 2लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर झारखंड में बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म ‘हमार धड़कन’ की शूटिंग हो रही है. इसमें जमशेदपुर के कलाकारों को मौका मिला है. प्रकाश अलबेला के निर्देशन और सहायक निदेशक कुमार सनोज की देखरेख में इस फिल्म की शूटिंग चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 9:05 PM

टारजन फेम हेमंत बिरजे निभा रहे विलेन का किरदारफोटो है फिल्म 1, फिल्म 2लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर झारखंड में बड़ी बजट की भोजपुरी फिल्म ‘हमार धड़कन’ की शूटिंग हो रही है. इसमें जमशेदपुर के कलाकारों को मौका मिला है. प्रकाश अलबेला के निर्देशन और सहायक निदेशक कुमार सनोज की देखरेख में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जबकि इसके प्रोड्यूशर प्रभाकर पांडेय हैं. इसमें मुख्य किरदार जमशेदपुर की जिया दत्ता निभा रही है, जबकि जय कश्यप के अलावा मुख्य आकर्षण इस फिल्म के विलेन का किरदार निभाने वाले टारजन फिल्म के हीरो रह चुके हेमंत बिरजे हैं. इसमें सीमा सिंह और रूपाली चटर्जी जैसी बॉलीवुड एक्टर भी आइटम सांग कर रही है. यह एक रोमांटिंक पॉलीटिकल फिल्म है. इसके अगस्त तक रिलीज होने की संभावना है. इसका प्रदर्शन देश के 576 सिनेमा घरों में करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version