मेकाट्रॉनिक्स की सबसे ज्यादा डिमांडफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ में प्रवेश के लिए सुबह 9 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई. नये सत्र में दाखिले के लिए ली जाने वाली काउंसलिंग में खास तौर पर एनटीटीएफ के डायरेक्टर स्टीफन लुइस खुद जमशेदपुर पहुंचे. पहले दिन करीब 260 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया. पहले दिन जमशेदपुर सेंटर में प्रवेश के लिए सबसे ज्यादा रुचि देखी गयी. हर बार की तरह इस बार भी छात्रों में एनटीटीएफ से मेकाट्रॉनिक्स में दाखिले की सबसे ज्यादा डिमांड रही. मेकाट्रॉनिक्स के साथ ही टूल एंड डाइ मेकिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी दाखिला हुआ. मंगलवार को भी काउंसलिंग होगी. एनटीटीएफ में डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग, टूल एंड डाइ मेकिंग, मेकाट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स में 65-65 सीटों पर दाखिला होगा. इसके अलावा बर्मामाइंस ब्रांच में कुल 44 सीटें हैं. पहले दिन की काउंसलिंग की प्रिंसिपल कर्नल वी नायर व प्रशासनिक पदाधिकारी वरुण कुमार ने काउंसलिंग के दौरान की गयी व्यवस्थाओं पर उत्साह जताया. मंगलवार को भी काउंसलिंग होगी.
Advertisement
एनटीटीएफ : पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू
मेकाट्रॉनिक्स की सबसे ज्यादा डिमांडफोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ में प्रवेश के लिए सुबह 9 बजे से काउंसलिंग शुरू हुई. नये सत्र में दाखिले के लिए ली जाने वाली काउंसलिंग में खास तौर पर एनटीटीएफ के डायरेक्टर स्टीफन लुइस खुद जमशेदपुर पहुंचे. पहले दिन करीब 260 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement