बिष्टुपुर राम मंदिर में ब्रह्मोत्सव का चौथा दिन
हेडिंग::: फलों के रस से हुआ बालाजी का अभिषेक (फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में चल रहे 12 दिवसीय ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन, सोमवार को भगवान बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ उनका अभिषेक किया गया, जबकि संध्या समय भगवान नगर भ्रमण पर निकले. सोमवार के अनुष्ठान प्रात: 6 बजे गणेश […]
हेडिंग::: फलों के रस से हुआ बालाजी का अभिषेक (फोटो आयेगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिरम् में चल रहे 12 दिवसीय ब्रह्मोत्सव के चौथे दिन, सोमवार को भगवान बालाजी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ उनका अभिषेक किया गया, जबकि संध्या समय भगवान नगर भ्रमण पर निकले. सोमवार के अनुष्ठान प्रात: 6 बजे गणेश पूजन के साथ आरंभ हुए, जिसके बाद आयोजित नित्य कटला पूजा में पूरा वातावरण वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा. इसके पश्चात भगवान बालाजी का गंगाजल, मधु, दुग्ध, गुलाब जल एवं फलों के रस से अभिषेक किया गया. संध्या वेला में भगवान बालाजी गरुड़ वाहन में सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले. नगर भ्रमण भगवान के वापस मंदिर परिसर लौटने के साथ संपन्न हुआ, जहां भगवान की पुन: विशेष पूजा की गयी तथा आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया. आयोजन में अध्यक्ष सीएच शंकर राव, डिप्टी अध्यक्ष पीवीआरके राव, उपाध्यक्ष बीवी अप्पा राव, के ईश्वर राव, लक्ष्मण राव, महेश, मनमद राव, पी नागभूषण एवं भास्कर राव आदि मौजूद रहे.