गुजराती महिलाओं की वट सावित्री पूजा आज
संवाददाता, जमशेदपुर अखंड सौभाग्य की कामना के लिए गुजराती महिलाएं मंगलवार को वट सावित्री की पूजा करेंगी. जल, पुष्प, अक्षत, फल, फूल चढ़ाने बाद महिलाएं शृंगार की वस्तुएं अर्पित करेंगी. वट वृक्ष पर कच्चा धागा बांधते हुए सात बार प्रदक्षिणा करेंगी. 10:30 से 12 बजे का समय शुभ : पंडित गुजराती जिग्नेश पंडित महाराज ने […]
संवाददाता, जमशेदपुर अखंड सौभाग्य की कामना के लिए गुजराती महिलाएं मंगलवार को वट सावित्री की पूजा करेंगी. जल, पुष्प, अक्षत, फल, फूल चढ़ाने बाद महिलाएं शृंगार की वस्तुएं अर्पित करेंगी. वट वृक्ष पर कच्चा धागा बांधते हुए सात बार प्रदक्षिणा करेंगी. 10:30 से 12 बजे का समय शुभ : पंडित गुजराती जिग्नेश पंडित महाराज ने बताया कि यूं तो पूजा सुबह से प्रारंभ होगी, लेकिन प्रात: 10:30 से दोपहर 12 बजे तक पूजा करना शुभ है. उन्होंने बताया कि पूजन के बाद बड़ों का आशीर्वाद व गरीबों के बीच दान पुण्य करें.