कवि गोष्ठी में छायी रही महंगाई

जमशेदपुर. जनवादी लेखक संघ की ओर से रविवार की शाम बीपीएम विद्यालय परिसर बर्मामाइंस में कवि गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता नंद कुमार उन्मन ने की तथा संचालन उदय प्रताप हयात ने किया. गोष्ठी में कवियों ने अपनी कविताओं के जरिये बढ़ती महंगाई और नेताओं के बड़बोलेपन पर निशाना साधा. कविताओं के जरिये कवियों ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर. जनवादी लेखक संघ की ओर से रविवार की शाम बीपीएम विद्यालय परिसर बर्मामाइंस में कवि गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता नंद कुमार उन्मन ने की तथा संचालन उदय प्रताप हयात ने किया. गोष्ठी में कवियों ने अपनी कविताओं के जरिये बढ़ती महंगाई और नेताओं के बड़बोलेपन पर निशाना साधा. कविताओं के जरिये कवियों ने बताया कि अच्छे दिन आने के कोई संकेत नहीं हैं. गोष्ठी में प्रेम और सौंदर्य की कविताएं भी पढ़ी गयीं, लेकिन वे प्रभाव नहीं छोड़ पायीं. गोष्ठी में राजदेव सिन्हा, रमण अकेला, अशोक शुभदर्शी, वीणा पांडेय, रानी कुमारी, सुजय भट्टाचार्य, अरविंद विद्रोही, जूही झा, मदन अंजान, वरुण प्रभात, श्यामल सुमन, अजय मेहलाब, दीपक वर्मा, शैलेंद्र अस्थाना, मीरा झा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version