महात्माओं का हुआ सम्मान

(फोटो दुबे जी की होगी)सीपी कबीर क्लब जमश्ेदपुर. टुइलाडुंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब की ओर से सोमवार को कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत सर्वप्रथम कबीर नगर, इलाहाबाद के विद्वान अमन साहेब ने सद्गुरु कबीर साहब का ध्वजारोहण किया. इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. इसके पश्चात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2015 11:05 PM

(फोटो दुबे जी की होगी)सीपी कबीर क्लब जमश्ेदपुर. टुइलाडुंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब की ओर से सोमवार को कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसके तहत सर्वप्रथम कबीर नगर, इलाहाबाद के विद्वान अमन साहेब ने सद्गुरु कबीर साहब का ध्वजारोहण किया. इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी. इसके पश्चात आगत महात्माओं का स्वागत किया गया. सद्गुरु अमन साहेब ने कबीर साहेब का सबद का उल्लेख करते हुए उसकी व्याख्या की एवं मनुष्य के लिए भक्ति ज्ञान की आवश्यकता प्रतिपादित की. कार्यक्रम का संचालन क्लब के संरक्षक विश्वनाथ कौशल ने किया. क्लब के महासचिव एमएल साहू, उपाध्यक्ष तुलसीराम एवं कोषाध्यक्ष त्रिवेणी कुमार आदि ने महात्माओं को माला पहना कर उनकी सामूहिक रूप से गुरु आरती की गयी.

Next Article

Exit mobile version