कदमा : सार्वजनिक स्थल घेरने की शिकायत (रिषी 7)
जमशेदपुर. कदमा गंगोत्री कॉम्पलेक्स श्रीनिकेत अपार्टमेंट के निवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कॉम्पलेक्स परिसर स्थित सार्वजनिक स्थल को घेरने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अपार्टमेंट में रहने वालों ने कॉम्पलेक्स परिसर में कॉमन जगह सभी लोगों के इस्तेमाल के लिए छोड़ी थी. वहीं, एक नर्सिंग होम के मालिक […]
जमशेदपुर. कदमा गंगोत्री कॉम्पलेक्स श्रीनिकेत अपार्टमेंट के निवासियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कॉम्पलेक्स परिसर स्थित सार्वजनिक स्थल को घेरने की शिकायत की है. सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि अपार्टमेंट में रहने वालों ने कॉम्पलेक्स परिसर में कॉमन जगह सभी लोगों के इस्तेमाल के लिए छोड़ी थी. वहीं, एक नर्सिंग होम के मालिक द्वारा वहां दो पेड़ों को काट दिया गया और स्थान को चहारदीवारी बना कर अपने कब्जे मंे लिया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने मामले की जांच कर गैर कानूनी कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में श्रीनिकेत रेजीडेंस एसोसिएशन के सचिव समेत अन्य लोग शामिल थे.