खबरें कॉरपोरेट व यूनियन की
टाटा स्टील में चीफ स्तर के अधिकारियों को प्रोमोशनजमशेदपुर. टाटा स्टील के साइंटिफिक सर्विसेज के हेड संदीप भट्टाचार्या को प्रोमोशन दे कर चीफ साइंटिफिक सर्विसेज बनाया गया है. इसी तरह चीफ स्ट्रैटेजिक बाइंग व कांट्रैक्ट एडमिनिस्ट्रेशन डी प्रसाद को भी आइएल- 3 से आइएल दो स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है. चीफ एचआरएम सर्विसेज के […]
टाटा स्टील में चीफ स्तर के अधिकारियों को प्रोमोशनजमशेदपुर. टाटा स्टील के साइंटिफिक सर्विसेज के हेड संदीप भट्टाचार्या को प्रोमोशन दे कर चीफ साइंटिफिक सर्विसेज बनाया गया है. इसी तरह चीफ स्ट्रैटेजिक बाइंग व कांट्रैक्ट एडमिनिस्ट्रेशन डी प्रसाद को भी आइएल- 3 से आइएल दो स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है. चीफ एचआरएम सर्विसेज के तौर पर दीपा वर्मा का पदस्थापन किया गया है. उनको आइएल- 2 स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है. वहीं, भुवनेश्वर सिंह को बी आइएल- 3 से आइएल- दो स्तर पर प्रोमोशन दिया गया है. उनको चीफ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल बनाया गया है. प्रोमोशन एक जून 2015 से प्रभावी होंगे. टाटा स्टील में 47 कर्मचारियों को दी गयी विदाईजमशेदपुर. टाटा स्टील में सेवानिवृत्त 47 कर्मचारियों को विदाई दी गयी. कंपनी के स्टीलेनियम हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी मुख्य अतिथि तथा टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद विशिष्ट अतिथि थे. मौके पर यूनियन के कोषाध्यक्ष प्रभात लाल को छोड़कर तमाम अधिकारी मौजूद थे.