मंत्रोच्चार से पावन हुआ घोड़ाबांधा क्षेत्र (फोटो दुबेजी की 5, 6)

साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर अनुष्ठान आरंभ, भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालुवर्षगांठ पर समारोह का आज अंतिम दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को घोड़ाबांधा के मनफिटा गांव स्थित श्री साईं मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह सोमवार को गणेश पूजा के साथ आरंभ हुआ. अनुष्ठान के प्रथम दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 12:05 AM

साईं मंदिर के स्थापना दिवस पर अनुष्ठान आरंभ, भजनों पर देर रात तक झूमते रहे श्रद्धालुवर्षगांठ पर समारोह का आज अंतिम दिनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटेल्को घोड़ाबांधा के मनफिटा गांव स्थित श्री साईं मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह सोमवार को गणेश पूजा के साथ आरंभ हुआ. अनुष्ठान के प्रथम दिन सुबह आठ बजे मंदिर प्रांगण में विभिन्न वैदिक अनुष्ठान शुरू हुए. इससे पूरा दिन घोड़ाबांधा क्षेत्र मंत्रोच्चार से पावन होता रहा. शिरडी से आयी पांच पुरोहितों की टीम ने गणेश पूजन के बाद एक के बाद एक विविध अनुष्ठान आयोजित कराये. पुरोहित दल में चंद्र किशोर कुलकर्णी, विजय जोशी, महेश कुलकर्णी, सुदर्शन कुलकर्णी तथा एक अन्य पुरोहित शामिल हैं. भजनों की बही गंगाआयोजन के दूसरे चरण में प्रख्यात भजन गायक अनिल बावरा ने देर रात तक साईं भजनों की गंगा बहायी. इसमें श्रद्धालु गोते लगाते रहे. बावरा ने एक से बढ़कर एक साईं भजन पेश किये, जबकि स्थानीय कलाकारों ने भी उनका साथ दिया. ये थे उपस्थितसमारोह में मंदिर कमेटी के चेयरमैन राजीव कुमार शाही, अध्यक्ष अनूप रंजन, शिखा राय चौधरी, दुर्गा राव, सी उदय भास्कर राव, चंद्रशेखर सिंह, रामलाल पांडेय, रीना सिंह, अंजू शाह, प्रीति श्रीवास्तव, पूनम श्रीवास्तव, ममता सिंह आदि उपस्थित थे. आज के कार्यक्र म अनुष्ठान के दूसरे दिन मंगलवार को स्थापित देवताओं का महाभिषेक, उत्तरंग हवन, बलिदान, पूर्णाहुति और मध्याह्न आरती होगी. इसके बाद महा भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें लगभग पांच हजार लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version