केयू : 17 नन टीचिंग स्टाफ होंगे प्रोमोट
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कॉलेजों के थर्ड ग्रेड कर्मचारियों को प्रोमोशन दिया जायेगा. इसकी रूप-रेखा तय कर ली गयी है. इसे लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रोमोशन कमेटी की बैठक हुई. इसमें तय किया गया कि अलग-अलग कॉलेजों में कार्यरत कुल 17 गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रोमोट […]
प्रोमोशन का खाका तैयार कर अगली सिंडिकेट बैठक में रखा जायेगा. इस बैठक में सभी गैर शैक्षणिक कर्मियों के प्रोमोशन की अनुशंसा को पास कर दिया जायेगा. प्रोमोशन कमेटी में वीसी, प्रोवीसी, रजिस्ट्रार के साथ सिंडिकेट के दो सदस्य शामिल किये गये हैं. प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती को छोड़ बैठक में सभी ने हिस्सा लिया. सिंडिकेट सदस्य के रूप में डॉ राजीव कुमार और टाटा कॉलेज चाईबासा की प्रिंसिपल कस्तूरी बोयपाई बैठक में शामिल हुए.
सभी ने निर्णय लिया कि गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का प्रोमोशन जरूरी है. इसके लिए कॉलेजों से प्रोमोशन योग्य गैर शैक्षणिक कर्मचारियों की सूची मांगी गयी थी. सिंडिकेट सदस्य डॉ राजीव कुमार ने बताया कि को ऑपरेटिव कॉलेज ने किसी कर्मचारी की सूची नहीं भेजी थी. इस कारण को ऑपरेटिव कॉलेज के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के मामले में कोई चर्चा नहीं हो पायी. अन्य सभी के प्रोमोशन का रास्ता साफ हो गया है. जिन कर्मचारियों को प्रोमोट किया जायेगा, उनके स्थान पर जूनियर को प्रोमोट किया जायेगा. हालांकि यह अगले चरण में होगा. तीन चरण में प्रोमोशन किया जाना है.