रजिस्ट्री विभाग को ऑनलाइन करने की तैयारी, रजिस्ट्री होते ही हो जायेगा म्यूटेशन

जमशेदपुर: राज्य सरकार जल्द ही रजिस्ट्री विभाग को ऑनलाइन करने जा रही है. प्रयास है कि अगस्त तक यह सुविधा शुरू कर दी जाये. इससे अंचल कार्यालय के लैंड रिकॉर्ड से सीधे रजिस्ट्री कार्यालय का सिस्टम जुड़ा रहेगा. रजिस्ट्री का दस्तावेज बनते ही ऑनलाइन सिस्टम से नाम बदल जायेगा. इसके लिए अंचल कार्यालय जाकर आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:18 AM
जमशेदपुर: राज्य सरकार जल्द ही रजिस्ट्री विभाग को ऑनलाइन करने जा रही है. प्रयास है कि अगस्त तक यह सुविधा शुरू कर दी जाये. इससे अंचल कार्यालय के लैंड रिकॉर्ड से सीधे रजिस्ट्री कार्यालय का सिस्टम जुड़ा रहेगा. रजिस्ट्री का दस्तावेज बनते ही ऑनलाइन सिस्टम से नाम बदल जायेगा.

इसके लिए अंचल कार्यालय जाकर आवेदन देने और दलालों से निजात मिल जायेगा. राज्य सरकार ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार करवा रही है, जिससे रजिस्ट्री करने वाला व्यक्ति अपने घर या साइबर कैफे से ऑनलाइन सारा दस्तावेज भरकर आवेदन कर सकेगा. इसके बाद उन्हें किस दिन और कितने बजे रजिस्ट्री कार्यालय आना है, इसकी जानकारी दे दी जायेगी. इसके बद तय तिथि पर लोग रजिस्ट्री ऑफिस आयेंगे. यहां अपना फोटो ¨खचायेंगे और दस्तावेज दुरुस्त कर वापस लौट जायेंगे. यह सिस्टम बिहार सरकार 15 जून से लागू करने जा रही है. वहां के सिस्टम का अध्ययन करने के लिए राज्य सरकार ने एक हाइलेबल कमेटी बनायी है.

जमशेदपुर में पहले लागू हो सकता है नया नियम
जमशेदपुर नया सिस्टम लागू करने वाला पहला जिला बन सकता है. चूंकि, यहां लैंड रिकॉर्ड पूरी तरह अपडेट है. वहीं रजिस्ट्री के सभी दस्तावेज का डिजिटाइजेशन हो सकता है. 77 हजार रिकॉर्ड में से अब तक 72 हजार रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन हो चुका है. करीब पांच हजार दस्तावेज का डिजिटाइज करने में करीब एक माह का समय लगने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version