3 बालू घाटों की नीलामी कान्हू को एक और घाट
जमशेदपुर: जिला मुख्यालय सभागार में जिले के तीन बालू घाटों की बंदोबस्ती की गयी. सहायक खनन पदाधिकारी रत्नेश सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वाधिक बोली लगा कर तीन घाटों की बंदोबस्ती ली गयी. अब तक जिले में 40 में से 30 बालू घाटों की बंदोबस्ती हो चुकी है. 10 घाट रह गये हैं. […]
जमशेदपुर: जिला मुख्यालय सभागार में जिले के तीन बालू घाटों की बंदोबस्ती की गयी. सहायक खनन पदाधिकारी रत्नेश सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वाधिक बोली लगा कर तीन घाटों की बंदोबस्ती ली गयी. अब तक जिले में 40 में से 30 बालू घाटों की बंदोबस्ती हो चुकी है. 10 घाट रह गये हैं.
धालभूमगढ़ के महुलीशोल के विहिदा बालू घाट की 40 लाख सुरक्षित जमा राशि की तुलना में सर्वाधिक 41 लाख 60 हजार की बोली आरके मंगोतिया ने लगायी. नीलामी में आरके मंगोतिया के अलावा गौरव अग्रवाल और कान्हू सामंत ने भाग लिया था. मुसाबनी के गोहला बालू घाट की बंदोबस्ती 25 लाख में हुई.
24 लाख सुरक्षित जमा राशि की तुलना में आरके मंगोतिया ने 25 लाख की बोली लगायी. बोली में मनीष प्रभात एवं गौरव अग्रवाल ने भाग लिया. वहीं बहरागोड़ा के वनमाकड़ी कैमा घाट की सर्वाधिक नौ लाख 20 हजार की बोली कान्हू सामंत ने लगायी. सुरक्षित जमा राशि 8 लाख 64 हजार से शुरू हुई बोली में कान्हू सामंत, अभिजीत दत्ता व धनंजय मार्डी ने भाग लिया. सर्वाधिक बोली लगा कर कान्हू सामंत ने घाट अपने नाम किया. इससे पूर्व भी कान्हू सामंत ने सर्वाधिक बोली लगा कर दो बालू घाटों की बंदोबस्ती ली है.
