5 बीएड कॉलेजों का मामला पहुंचा दिल्ली
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने एनसीटीइ के डायरेक्टर से मुलाकात की. दिल्ली में हुई इस मुलाकात में उन्होंने एनसीटीइ के डायरेक्टर को कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत कॉलेजों की आधारभूत संरचनाओं के साथ सरकार की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया. वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सरकार […]
अचानक से सरकारी कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद होने से गरीब विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी. उन्होंने बताया कि एनसीटीइ के डायरेक्टर ने कहा कि कोल्हान के प्राइवेट कॉलेज हर गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन सरकारी में यह क्यों संभव नहीं, इस पर उन्होंने दोनों ही कॉलेजों की स्थिति के बारे में बताया और 5 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद करने पर लगी रोक हटाने की मांग की. इसपर फिलहाल एनसीटीइ की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है.
उक्त कॉलेजों पर लगी रोक रीजनल ऑफिस से हटाया जाना अब संभव नहीं. दिल्ली स्तर पर ही इस मामले में कोई फैसला हो सकेगा. गौरतलब है कि एनसीटीइ की ओर से पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया था. इस आदेश में कोल्हान के 7 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई रोकने का आदेश दिया गया था. इसमें 5 कॉलेजों को पढ़ाई बंद करने, जबकि दो कॉलेजों में तत्काल बीएड के एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगायी गयी थी. उक्त दोनों कॉलेज ( वीमेंस कॉलेज और को ऑपरेटिव कॉलेज ) को शो कॉज किया गया था. इसका जवाब कॉलेज की ओर से एनसीटीइ को सौंपा गया. इसके बाद दोनों ही कॉलेजों को एडमिशन लेने की छूट मिली, लेकिन 5 अन्य कॉलेजों की स्थिति यथावत है.