गदड़ा व सरजामदा में 500 शौचालय बनायेगी टाटा पावर फोटो है टाटा पावर 1
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर ने जोजोबेड़ा संयंत्र और आसपास के गंावों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा है. कंपनी (टाटा पावर) एआइडीइएनटी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर गदड़ा और सरजामदा क्षेत्र को खुले शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्घ है. इससे 25,000 से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे. इस […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा पावर ने जोजोबेड़ा संयंत्र और आसपास के गंावों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 500 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा है. कंपनी (टाटा पावर) एआइडीइएनटी सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर गदड़ा और सरजामदा क्षेत्र को खुले शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्घ है. इससे 25,000 से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे. इस परियोजना की विशिष्टता सीएलटीएस (समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता) मॉडल को अपनाना और स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना है. इस मुद्दे पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर की 11 बैठक की गयी है. 13 स्थानीय राज मिस्त्रियों को कम लागत वाले शौचालय बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है. अब तक 19 शौचालय का निर्माण हो चुका है. वहीं 45 शौचालय का निर्माण जल्द पूरा होगा. इस संबंध में टाटा पावर के जोजोबेड़ा स्टेशन प्रमुख वीवी नमजोशी ने कहा कि टाटा पावर ने स्वच्छ भारत अभियान को अपनाने के लिए प्रधानमंत्री के विचारों के साथ खुद को जोड़ा है. खुले में शौच का चलन समाप्त होने से सफाई के साथ महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी.
