हरियाकोचा सबर टोला में सीएससी पटमदा ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
प्रभात इंपैक्ट47 आदिम जनजातियों कर दवाइयां दी गयी.दो टीवी पेसेंट व एक बच्चे को एक्सरे के लिए पटमदा बुलाया गया.एक लेप्रोसी का मरीज पाया गया.अधिकांश सबर परिवार कुपोषण का शिकार मिला, बिटामिन की गोली दी गयी.फोटो है, दिलीप 1. हरियाकोचा सबर टोला में जांच करते चिकित्सा दल.प्रतिनिधि, पटमदाहरियाकोचा सबर टोला में डेढ़ वर्षों में इलाज […]
प्रभात इंपैक्ट47 आदिम जनजातियों कर दवाइयां दी गयी.दो टीवी पेसेंट व एक बच्चे को एक्सरे के लिए पटमदा बुलाया गया.एक लेप्रोसी का मरीज पाया गया.अधिकांश सबर परिवार कुपोषण का शिकार मिला, बिटामिन की गोली दी गयी.फोटो है, दिलीप 1. हरियाकोचा सबर टोला में जांच करते चिकित्सा दल.प्रतिनिधि, पटमदाहरियाकोचा सबर टोला में डेढ़ वर्षों में इलाज के अभाव में टीवी व अन्य बीमारी से सात लोगों की मौत की खबर प्रभात खबर में छपने के एक दिन बाद मंगलवार को पटमदा सीएससी द्वारा सबर टोला में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस चिकित्सा शिविर में 47 आदिम जनजातियों का चिकित्सा जांच कर बिटामिन आदि की दवाइयां दी गयी. टीवी रोग से ग्रस्त वैशाखी सबर, बुधनी सबर एवं अंजना सबर को एक्सरे के लिए पटमदा पीएचसी बुलाया गया. रोबीन सबर को लेप्रोसी से ग्रस्त पाया गया. चिकित्सा के दरमियान गांव के अधिकांश पुरुष-महिलाओं को कुपोषण का शिकार पाया गया. सभी को आयरन व बिटामिन की गोली दी गयी. चिकित्सा दल के डॉ सुमेन दता ने बताया कि खान पान की कमी के कारण लोगों में उम्र के हिसाब से वजन कम, लॉ ब्लड प्रेसर एवं सबर परिवारों में कुपोषण पाया गया. इस मौके पर डॉ पिंगल पिंगवा, डॉ सुमेन दता, महेश्वर सिंह मुंडा, रमेश चंद्र महतो, पंकज पाल, एएनएम झुमा देवी, आंगनबाड़ी सेविका अलोका महतो आदि शामिल थे.
