अमल संघ पाठशाला के सचिव संदीप चौधरी का इस्तीफा (फोटो : 31 संदीप सिन्हा चौधरी)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के रोड नं-5 स्थित अमल संघ पाठशाला के सचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमल संघ के प्रेसिडेंट के नाम लिखे त्याग पत्र में श्री चौधरी ने लिखा है कि वह प्राइमरी स्कूल अमल संघ पाठशाला एवं संघ के सचिव पद से इस्तीफा दे रहे हैं. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा के रोड नं-5 स्थित अमल संघ पाठशाला के सचिव संदीप सिन्हा चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमल संघ के प्रेसिडेंट के नाम लिखे त्याग पत्र में श्री चौधरी ने लिखा है कि वह प्राइमरी स्कूल अमल संघ पाठशाला एवं संघ के सचिव पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने बताया है कि संघ की गवर्निंग बॉडी के सुस्त रवैया व टाटा स्टील में अपनी व्यस्तता के कारण वह इस्तीफा दे रहे हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने त्याग पत्र मंजूर व पदभार मुक्त करने का आग्रह किया है. श्री चौधरी ने आशा जतायी है कि इस्तीफे के बाद भी संघ व पाठशाला दोनों का निरंतर विकास होगा. पाठशाला के सचिव पद पर अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्राप्त सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक व संघ की एक्जीक्यूटिव कमेटी से प्राप्त विशेष मार्गदर्शन के लिए कृतज्ञता जतायी है. त्याग पत्र की एक प्रति उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को भी प्रेषित की है.