चौका पुलिस ने नक्सली को किया गिरफ्तार
चांडिल. जागरण मांझी की हत्या के आरोप में चौका पुलिस ने मंगलवार को रवि मुंडा नामक नक्सली को चौका मोड़ से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि रवि मुंडा छह माह पहले भी जेल गया था. पिछले साल जागरण मांझी की हत्या नक्सल प्रभावी क्षेत्र हेंसाकोचा […]
चांडिल. जागरण मांझी की हत्या के आरोप में चौका पुलिस ने मंगलवार को रवि मुंडा नामक नक्सली को चौका मोड़ से गिरफ्तार किया है. इस संबंध में चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि रवि मुंडा छह माह पहले भी जेल गया था. पिछले साल जागरण मांझी की हत्या नक्सल प्रभावी क्षेत्र हेंसाकोचा में गला रेतकर कर दिया गया था. गिरफ्तार नक्सली को मंगलवार को ही जेल भेज दिया गया है.