रोस्टर के अनुसार करें विद्यालयों का निरीक्षण

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनगर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को डीइओ, डीएसइ समेत प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में कई दिशा निर्देश दिये गये. डॉ यादव ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर में सुधर हो, कक्षाएं नियमित व समय पर चलें, यह सुनिश्चित करंे. पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 10:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरनगर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को डीइओ, डीएसइ समेत प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में कई दिशा निर्देश दिये गये. डॉ यादव ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर में सुधर हो, कक्षाएं नियमित व समय पर चलें, यह सुनिश्चित करंे. पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण करें.मैडम! विद्यालय में एक साल में हुई 18 बार चोरी बैठक के दौरान धातकीडीह जमशेदपुर उच्च विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका भुवनेश्वरी देवी ने शिक्षा मंत्री को बताया कि पिछले एक साल के दौरान विद्यालय में 18 बार चोरी हो चुकी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा से जानना चाहा, लेकिन श्री सिन्हा ने बताया कि चोरी की घटनाएं उनके संज्ञान में नहीं आयी हैं. हालांकि विद्यालय की चहारदीवारी ऊंची करने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रस्ताव देने को कहा गया है.मुख्य बातें- विद्यालय के विकास व बेहतरी के लिए आवश्यकता हो, तो अभिभावक, समाजसेवी व प्रतिष्ठानों से ले सकते हैं सहयोग- विद्यालयों में बच्चे खड़े होकर मध्याह्न भोजन नहीं खायेंगे, दरी की व्यवस्था करने का निर्देश- डीइओ, डीएसइ ऑफिस व प्रखंडों में स्थित बीआरसी में लगेगी शिकायत-मत पेटी- शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों के पद व संख्या अधिक रहने की स्थिति में होगा युक्तिकरण (रेशनलाइजेशन)- शिक्षकों का समय पर स्कूल पहुंचना सुनिश्चित करेंगे विभागीय पदाधिकारी- कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में छात्राओं के रहने-खाने, नहाने आदि की व्यस्था होगी दुरुस्त

Next Article

Exit mobile version