संवाददाता,जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अगर जिला बार एसोसिएशन की मांगें अविलंब पूरी नहीं की तो अधिवक्ता खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखेंगे. उक्त निर्णय जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लिया गया. मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी की अध्यक्षता में बार भवन में बैठक हुई. अधिवक्ताओं को बताया गया कि पुराना कोर्ट परिसर में बिचौलियांे के द्वारा किये जा रहे कार्य पर अविलंब रोक लगाने और पुराना कोर्ट से उनकी अवैध झोपड़ी को हटाने को लेकर 25 मई को बार एसोसिएशन के द्वारा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन जिला प्रशासन ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. गलत कागजात,स्टांप का विरोध करने को लेकर कई बार अधिवक्ता और वेंडरों में बीच तनाव की स्थिति बन चुकी है. 23 मई को भी वेंडरों और वकीलों में झड़प हुई थी, जिसकी बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. बैठक का संचालन जिला बार एसोसिएशन महासचिव अनिल कुमार तिवारी ने किया. बैठक में उपाध्यक्ष मो.कासिम, संयुक्त सचिव अजय सिंह राठौर, कोषाध्यक्ष माणिक मुखर्जी, जय प्रकाश,श्रीराम दूबे,अक्षय झा,राजहंस तिवारी सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे. ये है मांग ‘ पुराना कोर्ट परिसर से बिचौलियों-दलालों को और उनके अवैध झोपड़ीनूमा कार्यालय को तत्काल हटाया जाये. क्यों कि यह सभी फर्जी कागजात बनाते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुराना कोर्ट परिसर से झोपड़ी हटाये प्रशासन : बार
संवाददाता,जमशेदपुर जिला प्रशासन ने अगर जिला बार एसोसिएशन की मांगें अविलंब पूरी नहीं की तो अधिवक्ता खुद को न्यायिक कार्य से दूर रखेंगे. उक्त निर्णय जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लिया गया. मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी बनर्जी की अध्यक्षता में बार भवन में बैठक हुई. अधिवक्ताओं को बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement