पदम अग्रवाल का नामांकन रद्द
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्री के चुनाव (2013-15) के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन शुक्रवार तय किया गया है. अगर कोई दावेदार नाम वापस लेता है तो ठीक है, नहीं तो तय तिथि पर चुनाव होगा. गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच करते हुए सचिव (इंडस्ट्रीज) पद के दावेदार पदम कुमार अग्रवाल […]
जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्री के चुनाव (2013-15) के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन शुक्रवार तय किया गया है. अगर कोई दावेदार नाम वापस लेता है तो ठीक है, नहीं तो तय तिथि पर चुनाव होगा.
गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच करते हुए सचिव (इंडस्ट्रीज) पद के दावेदार पदम कुमार अग्रवाल का नामांकन रद्द कर दिया. चुनाव पदाधिकारी मुरलीधर केडिया ने बताया कि पदम अग्रवाल ने अपने विरोधी सुधीर कुमार सिंह के नामांकन का समर्थन किया था और स्वयं भी परचा दाखिल कर दिया था. चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने में पदाधिकारी गोविंद हरलालका, पीएस सेन, पीएन गौतम, दीपक डोकारिया लगे हुए हैं. अब तक चार पदों पर सिंगल उम्मीदवार होने के कारण उनकी जीत सुनिश्चित हो गयी है.
श्री केडिया ने बताया कि शुक्रवार को उनके नाम की घोषणा सार्वजनिक रूप से की जायेगी. अध्यक्ष और महासचिव के लिए चुनाव को सभी सदस्य सुनिश्चित मान रहे हैं. अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सोंथालिया के मुकाबले में नीरज मिश्र खड़े हैं, जबकि महासचिव पद पर श्रवण कुमार काबरा को प्रभाकर सिंह कड़ी टक्कर देने की स्थिति में दिखायी दे रहे हैं. उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद के दावेदार भरत वसानी की टक्कर नंद कुमार नरेडी से होगी.