नगर के ख्यात संगीत गुरु एल आदिनारायण नहीं रहे (फोटो नाम से सेव है)

82 वर्षीय संगीतज्ञ ने टीएमएच में ली अंतिम सांसजमशेदपुर. नगर के जाने माने संगीतज्ञ एवं नगर के ढेरों गायक-वादकों को राग-रागिनियों से परिचित कराने वाले संगीत गुरु एल आदिनारायण का मंगलवार प्रात: निधन हो गया. 82 वर्षीय आदिनारायण जी को अस्वस्थता के कारण सोमवार को टीएमएच में भरती कराया गया था. विगत 3 मई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 11:05 PM

82 वर्षीय संगीतज्ञ ने टीएमएच में ली अंतिम सांसजमशेदपुर. नगर के जाने माने संगीतज्ञ एवं नगर के ढेरों गायक-वादकों को राग-रागिनियों से परिचित कराने वाले संगीत गुरु एल आदिनारायण का मंगलवार प्रात: निधन हो गया. 82 वर्षीय आदिनारायण जी को अस्वस्थता के कारण सोमवार को टीएमएच में भरती कराया गया था. विगत 3 मई को उन्होंने स्थानीय माइकेल जॉन प्रेक्षागृह में संगीत सागर द्वारा संगीत गुरुओं के सम्मान में आयोजित हार्मोनी कार्यक्रम में दो घंटे की प्रस्तुति दी थी. उन्होंने हारमोनियम पर स्वर लहरी के साथ छह पुराने फिल्मी गीत एवं वायलिन पर भी दो फिल्मी गीत बजा कर लोगों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. आदिनारायण जी कि संगीत यात्रा उनके किशोरावस्था से ही शुरू हुई, जिसके बाद वे 70 वर्ष की उम्र तक संगीत साधना से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने टाटा स्टील में एक मजदूर के तौर पर अपनी सेवा भी दी. शहर की संगीत संस्थाओ जैसे वीणापाणी संधि, आन्ध्र कलामंदिर संगम, सामुदायिक विकास एवं समाज कल्याण केन्द्र, जमशेदपुर, नाट्य भारती, तुलसी भवन आदि से जुड़े थे. महान गायक पं. भीमसेन जोशी, शांति वर्मा, जगदीश पंडित, शेखर विनायक, पद्मश्री सितारा देवी, पद्मश्री किशन महाराज, रामगोपाल मिश्र जैसे महान संगीतज्ञोंं के साथ भी वे संगत कर चुके थे. शहर के उनके अनेक शिष्यों ने संगीत साधना से नगर का नाम रौशन किया है, जिनमें ईश्वर राव, रमेश दास, श्रीनिवास राव, श्रीमती अमृता राव, बाबू राव ने आदिनारायण के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version