डा.सुरेंद्र सिंह और डा. नरेन्द्र कौर सम्मानित (फोटो दूबे जी 15)
जमशेदपुर . पटना साहब गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व अन्य ने जमशेदपुर के डा. सुरेंद्र सिंह सग्गु और उनकी पत्नी डा. नरेंद्र कौर को गुरुगोविंद सिंह जी की तसवीर एवं साल भेंट कर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए दिया गया. मंगलवार को गोलमुरी स्थित क्लीनिक […]
जमशेदपुर . पटना साहब गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह व अन्य ने जमशेदपुर के डा. सुरेंद्र सिंह सग्गु और उनकी पत्नी डा. नरेंद्र कौर को गुरुगोविंद सिंह जी की तसवीर एवं साल भेंट कर सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए दिया गया. मंगलवार को गोलमुरी स्थित क्लीनिक में दोनों को सम्मानित किया गया. मौके पर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर व टुइलाडंु़गरी गुरुद्वारा की प्रधान जसवीर सिंह, बलबीर सिंह बबलू, सुखदेव सिंह मल्ली, महासचिव सुखजीत कौर, सतवंत कौर, राज कौर सहित अन्य मौजूद थे.