ब्रेन मलेरिया से आइआरबी जवान की मौत (फोटो मनमोहन 16)

फ्लैग-मनोहरपुर के सादाटिमरा में पदस्थापित था जवान – चार जवानों का एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज – इलाजरत जवानों में दो आइआरबी-2 व दो सीआरपीएफ के हैं – पोस्ट पर नहीं है शुद्ध पानी की व्यवस्था, नदी का पानी पीकर रहते हंै जवान संवाददाता, जमशेदपुर आइआरबी-2 के जवान रोशन राज की ब्रेन मलेरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 12:05 AM

फ्लैग-मनोहरपुर के सादाटिमरा में पदस्थापित था जवान – चार जवानों का एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज – इलाजरत जवानों में दो आइआरबी-2 व दो सीआरपीएफ के हैं – पोस्ट पर नहीं है शुद्ध पानी की व्यवस्था, नदी का पानी पीकर रहते हंै जवान संवाददाता, जमशेदपुर आइआरबी-2 के जवान रोशन राज की ब्रेन मलेरिया से मंगलवार को मौत गयी. रोशन राज का इलाज टीएमएच में चल रहा था. उसे गंभीर स्थिति में मनोहरपुर थानांतर्गत सादाटिमरा पिकेट से सोमवार रात टीएमएच में भरती किया गया था. रोशन साहेबगंज शिक्षक कॉलोनी का निवासी था. रोशन की मौत के बाद अन्य जवानों में दहशत है. रोशन की पत्नी और दो बच्चे हैं. रोशन सादाटिमरा पिकेट पर ड्यूटी कर रहा था. सोमवार को उसकी तबीयत खराब हो गयी. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां रात एक बजे उसे टीएमएच भेज दिया गया है. एमजीएम कर्मचारी संघ के अमरनाथ ने बताया कि अस्पताल में भरती अन्य जवानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी. पिकेट के 10 से 12 जवान हंै मलेरिया से ग्रसितएमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे जवानों ने बताया कि मनोहरपुर थानांतर्गत सादाटिमरा पिकेट पर डयूटी कर रहे अधिकतर जवान मलेरिया से ग्रसित है. अधिक परेशानी होने पर उन्हें अस्पताल भेजा जाता है. वहां जवानों को शुद्ध पानी तक नहीं मिलता है. नदी व नाला का पानी पीकर ड्यूटी पर डटे हुए हैं.इनका हो रहा है इलाजनिषाद अहमद, कृष्णा यादव (सीआरपीएफ )संटू कुमार, विनय (आइआरबी-2 )