Advertisement
मामला : मानगो कुंवर बस्ती में बिना टेंडर सामुदायिक भवन निर्माण का डीसी ने रद्द किया टेंडर
जमशेदपुर: डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने मानगो के मछुआपाड़ा कुंवर बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर रद्द कर दिया है. अब नये सिरे से मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर निकलेगी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में ‘‘ बिना टेंडर सामुदायिक भवन का निर्माण संबंधी खबर प्रमुखता […]
जमशेदपुर: डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने मानगो के मछुआपाड़ा कुंवर बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर रद्द कर दिया है. अब नये सिरे से मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति सामुदायिक भवन निर्माण का टेंडर निकलेगी. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में ‘‘ बिना टेंडर सामुदायिक भवन का निर्माण संबंधी खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद डीसी ने मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी जगदीश यादव को तलब कर टेंडर रद्द करने का आदेश दिया. अब पूरी पारदर्शिता के साथ नया टेंडर कराया जायेगा.
मंगलवार को भी जारी रहा कार्य
मानगो कुंवर बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह से ही मजदूर निर्माण में लगे रहे. शाम पांच बजे तक मजदूरों ने कार्य किया. मंगलवार को एक ट्रक ईंट ठेकेदार ने मंगाया. इसे सामुदायिक भवन के समीप गिराया गया. 8 से बनना था सामुदायिक भवन : 8 लाख 36 हजार 900 रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना था. इसके लिए अक्षेस ने 29 मई को टेंडर निकला था. 6 जून से टेंडर फॉर्म की बिक्री होनी थी. 11 जून को 11:30 बजे तक टेंडर फॉर्म जमा और उसी दिन 12:30 बजे निविदा खोला जाना था. टेंडर प्रक्रिया होने के पहले ही मानगो के एक ठेकेदार द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया.
क्या फिर नये सिरे से होगा निर्माण ?
डीसी की ओर से टेंडर रद्द करने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि वर्तमान में हुआ निर्माण कार्य तोड़ा जायेगा या बाकी कार्य का टेंडर फिर से कराया जायेगा. बताया जाता है कि सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 50 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो चुका है. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि पुराने भवन को तोड़कर पुरानी ईंट से ही भवन निर्माण हो रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement